कुछ रिश्ते साँसों जैसे होते हैं...
कुछ रिश्ते ऐसे लगते हैं जैसे हमारी साँसें—
बिना उनके जीना नामुमकिन-सा लगता है।
हम उन्हें अपना सबकुछ मान लेते हैं,
और लगता है कि उनके बिना सब कुछ अधूरा है।
लेकिन समय सिखा देता है कि
किसी को हमेशा थामकर नहीं रखा जा सकता।
हर रिश्ता एक सीमित समय तक ही हमारे साथ होता है,
फिर चाहे वो दोस्ती हो, प्यार हो या ब्लड रिलेशन।
कल सोशल मीडिया पर "Happy Friendship Day" के पोस्ट्स की बाढ़ थी।
हर कोई एक-दूसरे को दोस्ती का एहसास दिला रहा था।
लेकिन सोचिए —
इन्हीं रिश्तों में से कितने अगले साल तक हमारे साथ रहेंगे?
कुछ चेहरे गायब हो जाएँगे,
कुछ नए नाम जोड़ दिए जाएँगे।
यही इस ब्रह्मांड का नियम है —
परिवर्तन ही एकमात्र स्थायी सत्य है।
रिश्ते भी इसी प्रवाह का हिस्सा हैं।
जिन्हें जबरदस्ती रोकने की कोशिश करो,
तो वे और भी दूर चले जाते हैं।
और जिन्हें दिल से जोड़ा गया हो,
उन्हें वक्त या दूरी कभी जुदा नहीं कर सकती।
इसलिए जो आज साथ हैं,
उन्हें पूरे दिल से जियो।
क्योंकि कल कौन साथ होगा,
इसका भरोसा न वक़्त देता है, न तक़दीर।
No comments:
Post a Comment